MP : 'चड्डी गैंग' ने किया सांसद के करीबी का घर साफ़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

झाबुआ। बीती रात पेटलावद में चड्डी गैंग के चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर माधव कॉलोनी में लाखों नगद एवं आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई है वह सांसद के करीबी वकील बलदेव सिंह राठौर का घर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को चड्डी गैंग ने अंजाम दिया है।
माधव कॉलोनी स्थित घर को कल देर रात चोरों ने निशाना बनाकर सामान पर हाथ साफ किया और पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। चोरी के समय बलदेव सिंह राठौर का परिवार ग्राम बरवेट में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने घर के दरवाजे खोले तो पाया कि पूरा सामान अस्त-व्यस्त था और घर से नगदी व आभूषण गायब थे। इसकी सूचना सुबह 4:30 बजे पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और फर्स्ट क्राइम सीन के साथ पूरे मामले की सूक्ष्म दृष्टि से छानबीन कर रही है।
शहर के बीचोबीच मकान में चोरी हो जाने से आसपास के लोग दहशत में है और पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान पैदा हो रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि पूरे मामले में चड्डी गैंग का हाथ है, जिनके चेहरे सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। बहरहाल अपराधियों की तलाश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS