मप्र सीएम ने रतनपुर उद्वहन सिंचाई योजना का किया लोकार्पण

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से आमजन के जीवन में बदलाव करने के लिए चल रही है। सीहोर जिले के ग्राम सेमरी में आज लोकार्पित हुई रतनपुर उद्वाहन सिंचाई योजना से पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि आएगी। योजना शुरू होने से अब ग्राम बोरी, रतनपुर, सेमरी, डोंगरी और खनपुरा के 600 किसानों की 1084 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होने लगेगी। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सेमरी में लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और 3 करोड़ 61 लाख की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास कर ग्रामीणों और किसानों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने परियोजना से शेष रहे 7 गांवों की सिंचाई सुविधा के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की। सांसद रमाकांत भार्गव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह उद्वहन सिंचाई योजना इस मायने में अद्भुत है कि 40 फीट नीची नहर से पानी ऊपर लाया गया है। साथ ही 600 किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 9 किमी लंबी पाइप-लाइन खेतों में डाली गई है। हर 6 हेक्टेयर पर एमओएक्स बाक्स लगा कर खेतों को सींचा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों से परियोजना की सुरक्षा का आह्वान किया।
गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए योजनाएं चलाई-
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बेटे-बेटियो से आह्वान किया कि वे अपने गांव को स्वच्छ बनाने के साथ ही आर्दश गांव बनाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ की गई है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपने बच्चों करे खूब पढ़ाएं, उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी। चौहान ने कहा कि सभी सुनिश्चित करें कि बेटियों का सम्मान करें। बेटियों की तरफ बुरी नज़र रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने आजीविका मिशन की बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रूपए करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कलेक्टर देखें कि सभी समूहों का बैंक लिंकेज हो जाए और उन्हें ट्रेनिंग आदि देकर काम शुरू कराए।
एक लाख शासकीय पदों पर नौकरियां निकलना शुरू हो गई हैं-
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियो के रोजगार के लिए एक लाख शासकीय पदों पर नौकरियां निकलना शुरू हो गयी हैं। नसरूल्लगंज और शाहगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर शुरू किए जा रहे है, जिससे बुधनी क्षेत्र के बच्चे भी सरकारी नौकरियों में चयनित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयासन माता का सलकनपुर में देवी महालोक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महालोक में माता के सभी 52 शक्तिपीठ, 64 योगनी, नव दुर्गा और सप्त मात्रिका के स्वरूपों के एक साथ दर्शन हो सकेंगे। प्रांरभ में मुख्यमंत्री ने बटन दबा कर रतनपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया और किसान गजेन्द्र से वर्चुअल चर्चा कर खेत में पहुंचे पानी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सहित सभी आमंत्रितों ने योजना से सिंचाई के लिये खेतों तक पानी पहुंचने का सजीव दृश्य भी देखा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS