प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की हुई बात, ऑक्सीजन समेत सभी स्वास्थ्य सेवाओं का मिला आश्वासन

देश दूसरे राज्यों की तरह ही मध्यप्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते यहां ऑक्सीजन से लेकर (Remdesivir Injection) रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी सामने लगी है। इसी को लेकर (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में स्थित सैन्य अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोलने का आश्वासन दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट किया कि ''कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और (केन्द्रीय) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर चर्चा की'' उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं में हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया है।'' सीएम ने आगे लिखा कि ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आर्मी अस्पतालों के सामान्य प्रयोग को लेकर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोले जायेंगे।'' उन्होंने कहा, ''मैं आज (सोमवार) आर्मी के उच्च अधिकारियों से मिल कर चर्चा भी करूंगा।''
जिले के सभी डीएम संग करेंगे बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह प्रदेश के सभी जिलों के डीएम के साथ एक बैठक करेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 2000 बिस्तर के अस्पताल खोलेगी। चौहान ने कहा कि इंदौर के राधास्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों जैसा प्रयोग भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य महानगरों में भी होगा। उन्होंने इंदौर में राधा स्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों को बढ़ाकर 6000 करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 महामारी से 66 लोगों की मौत हुई तथा 12,248 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में इस वायरस से अब तक 4557 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,08,080 तक पहुंच गयी है। एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1,12,569 नये मामले आये और 571 लोगों की मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS