MP CM HOUSE : मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम कार्यक्रम, आयुक्त जनसंपर्क ने किया आमंत्रित

MP CM HOUSE : मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम कार्यक्रम, आयुक्त जनसंपर्क ने किया आमंत्रित
X
MP CM HOUSE : भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में मुख्य आतिथ्य के रूप में शिवराज सिंह चौहान पत्रकार समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 सितम्बर 2023 दिन गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

MP CM HOUSE : भोपाल। मुख्यमंत्री निवास (Cm House) में मुख्य आतिथ्य (Chief Guest) के रूप में शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) पत्रकार समागम (Journalist conference) कार्यक्रम (Program) में शामिल होंगे। 7 सितम्बर 2023 दिन गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त जनसंपर्क ने सभी पत्रकारों, फोटोग्राफरर्स और कैमरामेन को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम का समय प्रात 10.00 बजे सुनिश्चित किया गया है।

बुधवार को देर शाम सांची में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ये अत्यंत गौरव का विषय है। देश का पहला शहर है सांची। जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है। सोलर सिटी का मतलब हम अपनी ऊर्जा जितनी बिजली की जरूरत है। वह सूरज से ही बनाकर पूरा करेंगे।

सूरज से बिजली बनाना

शिवराज ने कहा कि हम जो कोयले से बिजली बनाते हैं। उसके कारण पर्यावरण बिगड़ता है। कोयले की बिजली, पेट्रोल डीजल की बिजली हो, इसके अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण प्रकृति पर बड़ा गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है। संपूर्ण जगत का और हमारा भी कल्याण इसी में है कि हम कोयला और बाकी परंपरागत साधनों को छोड़कर सूरज से बिजली बनाना शुरू करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सांची को इसलिए बधाई देना चाहता हूं कि सांची में आपने 3 मेगावाट का पहला पावर प्लांट लगाया नागौरी पहाड़ी पर और 5 मेगा वाट का हमारा सौर ऊर्जा प्लांट गुड़गांव में लग रहा है। यहां 7 हजार नगरवासियों को ऊर्जा बचत और संरक्षण के विषय में जागरूक करने का काम हुआ है। हर घर सोलर की अवधारणा के अनुरूप सांची के हर घर में सोलर स्टडी लैंप, सोलर लालटेन और सोलर लैंप का इस्तेमाल हो रहा है। शहर के अलग-अलग कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का भी एनर्जी ऑडिट करवाया गया है। विभिन्न शासकीय भवन जैसे रेलवे स्टेशन, होटल गेटवे, सीएम राइज स्कूल, कन्या छात्रावास, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, पोस्ट ऑफिस इन सब पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई है। सांची अब रात में भी जगमगाने लगा है। यहां सड़कों पर लगी सोलर लाइट से दुकान और गलियां रोशन हो रही है इसलिए सांची वालों का अभिनंदन।




Tags

Next Story