MP Congess News : सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस हो रही लगातार मजबूत , अब 12 जनपद सदस्य हुए कांग्रेस मे शामिल

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है । उसके साथ ही नेताओं और प्रत्याशियों ने भी अपनी तैयारिया शुरू कर दी है । इसके लिए नेताओं का दल बदल करना ही जारी है । इसी क्रम में कांग्रेस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है ।
कांग्रेस (MP Congess News) को यह सफलता ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लगी है । जहां के शिवपुरी जनपद के 12 जनपद सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। जिन 12 जनपद सदस्यों ने सदस्यता ली है वह करैरा विधानसभा के हैं ।
बताया जा रहा है कि यह सभी जनपद सदस्य कई समय से कांग्रेस के संपर्क में थे । हाल ही में हुई प्रियंका गांधी की ग्वालियर संभाग में रैली सफल रही है । जिसके बाद इन नेताओं ने कांग्रेस के लिए माहौल को बनता देखा और इसके लिए उनके द्वारा आज भोपाल पहुंच पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया गया । इससे भाजपा को बड़ा झटका लगा है । ग्वालियर और चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बीजेपी जितनी उत्साहित हुई थी । लेकिन लगातार नेताओं के पलायन करने से भाजपा के हौसले कमजोर पड़ते जा रहे हैं। राजनीति की समझ रखने वालों का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा के अंदर गुटबाजी चरम पर है । जिस कारण नेताओं में आपसी विद्रोह बना हुआ है । जिसका कांग्रेस फायदा उठाना चाहती है और उनके द्वारा भाजपा के जनाधार वाले नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराया जा रहा है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS