MP Congress : स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस ने बुलाई भोपाल में ऑब्जर्व्स की बैठक , कमलनाथ और सुरजेवाला लेंगे रिपोर्ट

MP Congress : स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस ने बुलाई भोपाल में ऑब्जर्व्स की बैठक , कमलनाथ और सुरजेवाला लेंगे रिपोर्ट
X
कि कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर बाहरी नेताओं से रायशुमारी कर टिकट तय करने वाली है । जिसके लिए कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में स्ठित पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर सभी लोकसभावार ऑब्जर्व्स की बैठक बुलाई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( MP ELECTION ) होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है जिसमे 39 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है । इसी क्रम मे अब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है ।

खबर यह है कि कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर बाहरी नेताओं से रायशुमारी कर टिकट तय करने वाली है । जिसके लिए कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में स्ठित पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर सभी लोकसभावार ऑब्जर्व्स की बैठक बुलाई है । जिसमें कांग्रेस उनकी लोकसभा में आने वाली विधानसभा की सीटों को लेकर चर्चा करने वाली है । जिस चर्चा में मुख्य चर्चा टिकट वितरण और चुनावी रणनीति पर होनी है । इस बैठक में ऑब्जर्व्स से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला विधानसभावार रिपोर्ट लेंगे ।

इसके साथ ही अब कांग्रेस ने भाजपा की तर्ज पर दूसरे राज्यों के सांसदों और विधायकों को प्रत्येक विधानसभा में भेजने की योजना भी बना ली है । जिसके तहत कांग्रेस इन नेताओं को भेज सीट की रिपोर्ट लेगी ।

इन नेताओं को बनाया गया है ऑब्जर्व्स

नरेश कुमार-बालाघाट, वसंत पुरके-बैतूल, प्रदीप टमटा-भिंड, रेकीबुद्दीन अहमद-भोपाल, डा. अनीस अहमद-छिंदवाड़ा, कमल कांत शर्मा-दमोह, किरिट पटेल- देवास, तुषार चौधरी- धार, दिनेश ठाकुर-गुना, प्रकाश जोशी-ग्वालियर, बिमल शाह-होशंगाबाद, मोहन जोशी-इंदौर, परेश धन्नी-जबलपुर, विरजी भाई-खजुराहो, पुंजाभाई-खंडवा, आनंद चौधरी-खरगोन, नरेंद्रभाई रथवा-मंडला, अलकोबेन- मंदसौर, अनिल भारद्वाज-मुरैना, गुलाब सिंह-राजगढ़, प्रभाबेन-रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिन्हा-रीवा, राजेंद्र ठाकुर-सागर, ललित गतरा- सतना, पुनाभाई गमित-शहडोल, कुमार आशीष-सीधी, राजेन्द्र सिंह परमार- टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा- उज्जैन, डॉ. राजेश शर्मा-विदिशा से कांग्रेस ने ऑब्जर्व्स नियुक्त किया है ।

Tags

Next Story