MP Congress Candidate : 100 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय , पार्टी के कार्यकर्ताओं की दी गई प्राथमिकता

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होना है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है । जिस क्रम में भाजपा के द्वारा तो पहली सूची तक जारी कर दी गई है लेकिन कांग्रेस में अभी बैठकों का दौर ही जारी है । जिसके लिए ही कांग्रेस की स्क्रींग कमेटी ( scrinning commeti ) की मीटिंग बैठक रविवार को भी हुई और इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी प्रमुख कमलनाथ की मौजूदगी में नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग की रायशुमारी की गई।
100 सीट पर उम्मीदवार का नाम लगभग तय
इसके साथ ही पार्टी के यह शीर्ष नेता प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं , जिला अध्यक्ष- प्रभारियों से विधायक उम्मीदवारों के नाम ले रहे है और फिर इसको किए गए सर्वे की रिपोर्ट के साथ मेल किया जा रहा है और मेल ना होने पर उस सीट पर चर्चा की जा रही है लेकिन जहां पर यह मेल हो रहा है उन पर सहमति बना दी गई है जिसमें उम्मीदवार का नाम लगभग तय ही हो गया है । बताया जा रहा है कि अब तक ऐसी 100 सीट पर यह तय हो चुका है जिसमें से अधिकाश सीटिंग विधायकों की सीट बताई जा रही है ।
निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट
इसी में एक बड़ा बयान भी सामने आया है । यह बयान है स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह का जिन्होने कहा है कि जो कांग्रेस का झंडा उठाकर चलेगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। हमें चर्चा में कई सुझाव मिले हैं। बाहर से आने वालों को टिकट नहीं देने का सुझाव भी आया है, जिसे नोट कर लिया है। इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि दल बदल कर भाजपा या अन्य दलों से कांग्रेस में आए उम्मीदवारों से ज्यादा कांग्रेस इस बार पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देने वाली है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS