MP Congress : कांग्रेस के कई सीटों पर तय हुए प्रत्याशी ! देखे लिस्ट

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां तेज कर दी है । लेकिन अब दोनों ही पार्टियों का फोकस प्रत्येक विधानसभा में जिताउ उम्मीदवार को ढूंढने में है । उसी क्रम में अब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है । जिसमें बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस बार लगातार तीन बार से चुनाव उठाने वाले नेताओं को टिकट नहीं देगी ।
कई सिटिंग एमएलए का भी कटेगा टिकट
यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद लिया गया है । कमलनाथ ने ऐसे नेताओं को साफ शब्दों में ना कहा है जो पिछले तीन बार से विधानसभा चुनाव हार रहे हैं । इसके अलावा कांग्रेस कई सिटिंग एमएलए का भी टिकट काटने वाली है । जिस क्रम में उन विधायकों को कांग्रेस के द्वारा अभी ग्रीन फ्लैग नहीं दिखाया गया है और उनका नाम अभी रोड पर रखा है ।
संभावित दावेदार
लेकिन कांग्रेस के द्वारा अत्याधिक विधायकों को चुनाव की तैयारी करने के लिए बोल दिया गया है । जिनका टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है इनके अलावा कई अन्य दावेदार भी तय माने जा रहे है यह लिस्ट निम्न है - रामनिवास रावत विजयपुर, बाबूलाल जंडेल श्योपुर, राकेश मावई मुरैना, डाक्टर गोविंद सिंह लहार, हेमंत कटारे अटैर, मेवालाल जाटव गोहद, प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण, सतीश सिकरवार ग्वालियर पश्चिम, सुरेश राजे डबरा, घनश्याम सिंह सेवढ़ा, लाखनसिंह यादव भितरवार, के पी सिंह पिछोर, लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा, जयवर्धन सिंह राघौगढ़, गोपाल सिंह डग्गी राजा चंदेरी, राजकुमार धनौरा सुरखी, कमलेश साहू रहली, किरण अहिरवार जतारा, नीतेन्द्र सिंह राठौर पृथ्वीपुर, यादवेन्द्र सिंह टीकमगढ़, सुनील जैन सागर, विक्रम सिह नातीराजा राजनगर, आलोक चतुर्वेदी छतरपुर , मुकेश नायक पवई, रक्षपाल सिंह यादव बड़ामलहरा, राजेन्द्र सिंह अमरपाटन, यादवेन्द्र सिंह नागौद, नीलांशु चतुर्वेदी चित्रकूट, सिद्धार्थ कुशवाह सतना, हर्ष यादव देवरी, अजय सिंह चुरहट, कमलेश्वर पटेल सिहावल, सोनम सिंह देवसर, रेणु शााह सिंगरौली, मानिक सिंह चितरंगी, अजय मिश्रा सेमरिया, अजय मिश्रा बाबा रीवा, सुरेंद्र सिंह मऊगंज, अजय टंडन दमोह, संजय यादव बरगी, लखन घनघौरिया जबलपुर पूर्व, तरूण भानोट जबलपुर पश्चिम, ओंकार मरकाम डिंडोरी, अर्जुन सिंह बरघाट,कमलेश शाह अमरवाड़ा, सुखदेव पांसे मुलताई, निलय डागा बैतूल, सम्राट सिंह सरसवार
बालाघाट, रजनीश पटेरिया निवाड़ी, मंजुल त्रिपाठी रामपुर बघेलान, विजय राघवेन्द्र सिंह बड़वारा, भूपेन्द्र मरावी शहपुरा, संजय उइके बैहर,हिना कांवरे लांजी, अनुजा मुंजारे परसवाड़ा, टामलाल सहारे कटंगी, लोमहर्ष बिसेन बारासिवनी, रजनीश सिंह केवलारी, योगेन्द्र सिंह बाबा लखनादौन, एनपी प्रजापति गोटेगांव, संजय शर्मा तेंदूखेड़ा, सुनीता पटेल गाडरवारा, सुनील उइके जुन्नारदेव, अभिजीत शाह टिमरनी, देवेन्द्र पटेल उदयपुरा, एडवोकेट अवनी हरदा, सुखराम साल्वे हरसूद, रूपाली बड़ले पंधाना, निशंक जैन बासौदा, शशांक भार्गव विदिशा, आरिफ मसूद भोपाल मध्य, पीसी शर्मा दक्षिण पश्चिम, प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर, कुणाल चौधरी कालापीपल, सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ, सचिन यादव कसरावद, चंदकांता किराड़े पानसेमल,
डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ महेश्वर, बाला बच्चन राजपुर, हर्ष गहलोत सैलाना, मनोज भलावी आमला, विनय सक्सेना जबलपुर उत्तर, विशाल पटेल देपालपुर, संजय शुक्ला इंदौर एक, जीतू पटवारी राऊ, दिलीप गुर्जर नागदा, महेश परमार तराना, रामलाल मालवीय घटिया, विक्रांत भूरिया झाबुआ, हनी बघेल कुक्षी, डा. हीरालाल अलावा मनावर, उमंग सिंगार गंधवानी, महेश पटेल अलीराजपुर, बाल सिंह मेड़ा पेटलावद, प्रभा सिंह धार, सुखराम धरमपुरी, बाल सिंह थांदला, लक्ष्मण डिंडोरी रतलाम ग्रामीण, झूमा सोलंकी भीकनगांव, राजवीर सिंह बघेल हाटपीपल्या।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS