MP Congress : कांग्रेस ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक , लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

MP Congress : कांग्रेस ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक , लिया जा सकता है बड़ा निर्णय
X
कांग्रेस के द्वारा अब जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है । यह बैठक शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बुलाई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( MP ELECTION ) होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है जिसमे 39 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है ।

इसी क्रम मे कांग्रेस के द्वारा अब जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है । यह बैठक शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 11 बजे मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बुलाई है । जो कि शुरू हो गई है ।

जन आक्रोश यात्रा के बारे में चर्चा की जाएगी

बताया जा रहा है कि इस बैठक में जन आक्रोश यात्रा के बारे में चर्चा की जाएगी और यात्रा को लेकर जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही कांग्रेस टिकट की पहली सूची जारी करने से पहले आज जिलाध्यक्षों से अंतिम राय भी लेने वाली है । जिससे टिकट पर कोई भी शंसय ना रहे ।

रूट का अभी एलान नही हुआ

आप को बता दें कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले कांग्रेस ने करीब आठ दिन पहले जन आक्रोश यात्रा निकालने का निर्णय लिया था, जिसकी रूट का अभी एलान नही हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि यह प्रदेश के प्रत्येक जिले से होकर जानी है । यह यात्रा 17 सितंबर से निकलने जा रही है । जिसके लिए पार्टी ने सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव , डॉ.गोविंद सिंह, अजय सिंह, जीतू पटवारी को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है । इसी को लेकर आज की बैठक बेहद महत्वपपूर्ण होने जा रही है ।

Tags

Next Story