MP : अवैध वसूली मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

रतलाम। प्रदेश में उपचुनाव में मिली कांग्रेस अपनी हार को लेकर संभल भी नहीं पाई थी कि दूसरी ओर रतलाम में एक कांग्रेस नेता पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया और पुलिस ने कांग्रेस नेता का जुलूस भी निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को पैदल ले जाकर कोर्ट में पेश किया।
मामला माणकचौक थाना का है, जहां एक व्यापारी ने प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव संजय चौधरी पर आरोप लगाया कि चमारिया नाका स्थित उसकी दुकान पर हफ्ता वसूली करने आये, जब इन्हें हफ्ता नहीं मिला तो चौधरी ने व्यापारी, उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की है। कांग्रेस नेता और इनकी गैंग के खिलाफ हफ्ता वसूली के मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा धाराएं कायम की है।
पुलिस ने बताया कि मालीकुंआ निवासी राजेश पिता मन्नालालजी की चमारिया नाका पर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान है। आज लगभग 4:30 बजे इनके यहां संजय चौधरी, पांच लोगों के साथ पहुंचे और बोले कि हमें दीपावली मनाना है, इसलिए रुपए दो। राजेश ने जब इन्हें रुपए देने से इंकार किया तो पहले ये गाली-गलौच पर उतरे और फिर दुकान के अंदर घुसकर राजेश के साथ लात-घूंसों से मारपीट करने लगे।
इस मारपीट से घबराए दुकानदार की पत्नी और बेटी ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। दुकान में हो रहे हंगामे को देख कर जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो आरोपी और इनके साथी भागने लगे और भागते-भागते कह गए कि हफ्ता नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए में संजय चौधरी व 6 अन्य के खिलाफ धारा 294,327,323,506,452,427 और 147 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता संजय चौधरी को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को पैदल ले जाकर कोर्ट में पेश किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS