मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली में हुए क्वारंटीन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijaya Singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर साझा की। साथ ही ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मैं फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन हूं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों उपचुनाव प्रचार में लगे हुए थे। उन्होंने हाल ही में दमोह उपचुनाव के प्रचार प्रसार में हिस्सा लिया था। इसी के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित निकले। उनके अलावा इस प्रचार प्रसार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और दमोह जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित है।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
ट्वीट कर दी जानकारी
दिग्विजय ने कोरोना रिपोर्ट आते ही खुद को अपने दिल्ली स्थित आवास पर क्वारंटिन कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। साथ ही मैसेज लिखा कि मेरी (Covid Test Report) कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मैं अपने दिल्ली निवासी पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत का ध्यान रखें। सभी सतर्कता बरतें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS