mp congress list 2023 : 15 अक्टूबर के बाद आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, ये नम हुए तय,देखें लिस्ट

mp congress list 2023 : 15 अक्टूबर के बाद आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, ये नम हुए तय,देखें लिस्ट
X
नवरात्रि के mp congress list 2023 दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है, जिसमें 7 दर्जन से अधिक नाम शामिल होने हो सकते हैं...

@दिनेश शुक्ल भोपाल की रिपोर्ट...

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी अभी तक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ( mp congress list 2023 ) की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन दौर अभी भी जारी है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है, जिसमें 7 दर्जन से अधिक नाम शामिल होने हो सकते हैं

नाम तय...नवरात्रि में ऐलान !

कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन का दौर लगातार जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है। जिसमें सात दर्जन यानि 84 से अधिक नामों पर सहमति बन चुकी है। जिसमें पूर्व मंत्री, विधायक और पिछली बार हारे कांग्रेस के बडे नेताओं के नाम शामिल होना बताया जा रहा है।

चुनाव समिति को भेज दी गई सूची

इन नामों की सूची अब केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दी गई है। पार्टी की माने तो चुनाव समिति की बैठक भी अब नवरात्रि के पहले दिन हो सकती है, जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी।

दावेदारों की धडक़ने बढ़ी हुई हैं

इधर बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चयन में हो रही देरी की वजह से दावेदारों की धडक़ने बढ़ी हुई है। कांग्रेस की पहली सूची में जिन हारी सीटों पर नाम तय करने की खबर है।

ये नाम लगभग हुए तय

विजयपुर से रामनिवास रावत, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, शिवपुरी से विरेन्द्र रघुवंशी, मुंगावली से यादवेन्द्र सिंह, ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी, पाटन से निलेश अवस्थी, अटेर से हेमंत कटारे, अमरपाटन से राजेन्द्र सिंह, चुरहट से अजय सिंह, .टिमरनी से अभिजीत शाह, हरदा से रामकिशोर दोगने, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, भाण्डेर से फूल सिंह बरैया, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर और जतारा से किरण अहिरवार का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। जबकि बीजेपी एक बार फिर इन सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है।

नामों की घोषणा 15 अक्टूबर के बाद

बहरहाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पिछले दिनों हुई बैठक में करीब 68 मौजूदा विधायकों के अलावा 16 हारे हुए वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा के बाद तय कर दिए गए हैं। इन नामों की घोषणा 15 अक्टूबर के बाद जाएगी।

ये हुए ​शमिल

खास बात यह है कि इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए।

79 सीटों की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार

इसके अलावा पार्टी को उन 79 सीटों की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार हैं, जिन पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। इन सभी सीटों पर पार्टी ने नए सिरे से सर्वे कराया गया है।

Tags

Next Story