एमपी कांग्रेस ने राजस्थान के इस नेता को बनाया अध्यक्ष, ओडिशा का ये आदिवासी सांसद बना सदस्य

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस लगातार नियुक्तियां कर रही है। हाल ही में कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। जिसका अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को बनाया है। भवंर सिंह राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ट नेता है। इसके अलावा ओडिशा आदिवासी सांसद सप्तगिरि उल्का और उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कमेटी का सदस्य बनाया है। कांग्रेस द्वारा बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। टिकटों का वितरण सर्वे के आधार पर ही तय किया जाएगा।
स्क्रीनिंग कमेटी में ये नेता शामिल
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल इसके अलावा प्रभारी सचिवों को समिति में सदस्य बनाया है।
कांग्रेस ने खेला आदिवासी दाव
कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग को लुभाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी में उडीसा की कोरापुट लोकसभा सीट से सांसद सप्तगिरि उल्का को सदस्य बनाया है। वही ओबीसी वर्ग को रिझाने के लिए यूपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कमेटी में रखा गया है। इसके अलावा अलवर राजघराने के भंवर जितेन्द्र सिंह को कमेटी का चीफ निुयक्त किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS