MP Congress News : राहुल गांधी को मिली राहत पर भोपाल शहर कांग्रेस मना रही जश्न , जिला कांग्रेस कार्यलय मे होगी भव्य आतिशबाजी

भोपाल । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है । यह राहत उन्हें मोदी सरनेम केस में मिली है । सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से बरकरार रही मानहानि का दोषी पाए जाने पर मिली हुई 2 साल की सजा पर रोक लगा दी गई है ।
राहुल गांधी संसद में जाकर भाग ले पाएंगे
इस फैसले के बाद राहुल गांधी संसद में जाकर भाग ले पाएंगे और उनकी सदस्यता भी बनी रहेगी । कानून विदो का यह कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस सजा पर रोक नहीं लगता तो राहुल गांधी सांसदी से तो अयोग्य हो ही जाते साथ ही 8 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाए । ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस गदगद है ।
जिला कांग्रेस भोपाल मना रही जश्न
इस क्रम में मध्य प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी शहर भोपाल के द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को बरकरार रखने और मोदी सरनेम विवाद में मिली रोक को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 4 अगस्त 2023 आज दोपहर 2:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय रोशनपुरा में एकत्रित होने के लिए कहा गया है । जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी के साथ मिठाई बताकर जश्न मनाया जाना है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS