MP Congress News : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का बदला जाना तय ! इन युवा नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

MP Congress News : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का बदला जाना तय ! इन युवा नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी
X
अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के बदलने की खबर सामने आ रही है । यह खबर आने का कारण जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच समन्वय नहीं बन पाना है।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारिया शुरु कर दी है । जिसकों लेकर दोनों ही दलों में लगातार प्रभार और पदाधिकारियों में बदलाव जारी है । इसी क्रम में अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (congress state in-charge) के बदलने की खबर सामने आ रही है ।

यह खबर आने का कारण जेपी अग्रवाल ( jp agrawal) और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) के बीच समन्वय नहीं बन पाना है। जिस कारण जेपी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश में 3 महीने में बेहद कम बार आए हैं। अब यह तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बदलने जा रहे ही ।

दो युवा नेताओं का नाम सबसे आगे

नए प्रदेश प्रभारी के दौड़ में कई नेता है लेकिन जानकारों के द्वारा दो युवा नेताओं का नाम सबसे आगे माना जा रहा है । बताया जा रहा है कि यह दोनों युवा नेता राहुल गांधी के नजदीकी है । साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन दोनों युवा नेताओं के कमलनाथ से भी अच्छे रिश्ते हैं। जिस कारण इन दोनों में से एक का प्रदेश प्रभारी बनना लगभग तय माना जा रहा है । लेकिन अभी साफतौर पर इन युवा नेताओं का नाम सामने नही आया है ।

कमलनाथ नही सीएम चेहरा

हुआ यह था कि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के द्वारा कमलनाथ को कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरे के रुप मेंं नाम घोषित करने पर अपनी सहमति दर्ज कराई थी। जेपी अग्रवाल ने कहा था कि- कमलनाथ के चेहरे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी कांग्रेस का सीएम चेहरा तय नहीं किया गया है। कमलनाथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष है । मैं उनकी बहुत आदर करता हूँ, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना एक लंबा प्रोसेस है। एक पूरी कमेटी बैठकर चेहरे को तय करती है।

Tags

Next Story