MP CONGRESS NEWS : भाजपा से सिंधिया समर्थकों का पलायन जारी , फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों ने थामी कांग्रेस

भोपाल । प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस (MP CONGRESS NEWS) और भाजपा (mp bjp दोनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । जिसके साथ-साथ नेताओं का दल बदलने भी जारी है । इसी क्रम में भाजपा को एक और झटका लगा है ।
सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष गगन दीक्षित के द्वारा कांग्रेस का दामन थाम लिया गया है। गगन दीक्षित ने कांग्रेस का दामन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में थामा है ।
इस झटके को भाजपा के साथ साथ खासकर सिंधिया खेमे को बड़ा झटका माना जा रहा है । यह झटका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में लगा है । जो भाजपा के लिए पहले ही कमजोर लग रहा है ।
सिर्फ सिंधिया फैंस क्लब के अध्यक्ष नहीं कई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का आज थामा है । इसमें सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोरते और छह जनपद सदस्य भी शामिल है ।
इन नेताओं के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में कमलनाथ के निवास में पहुंच कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है । यह सभी कार्यकर्ता और नेता ग्वालियर चंबल संभाग से आते हैं । हाल ही में प्रियंका गांधी की महारैली हुई थी । माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं के आने से कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा को बड़ा नुकसान होगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS