MP CONGRESS NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया मां नर्मदा सेवा महाअभियान के पोस्टर का विमोचन

MP CONGRESS NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया मां नर्मदा सेवा महाअभियान के पोस्टर का विमोचन
X

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको अब मात्र 2 से 3 महीने का ही समय बचा है । इसको लेकर दोनों ही मुख्य दलों कांग्रेस और भाजपा द्वारा तैयारियां तेज कर ली गई है । कांग्रेस (MP CONGRESS NEWS) के द्वारा मां नर्मदासेवा महाअभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नर्मदा सेवा सेना द्वारा आयोजित होने वाली मां नर्मदा सेवा महाअभियान (Maa Narmada Seva Maha Abhiyan) के पोस्ट को जारी किया है । इस सेवा महाअभियान को कांग्रेस के द्वारा विभिन्न विधानसभाओं में चलाया जाना है ।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया विमोचन

मां नर्मदा सेवा महाअभियान के पोस्टर के विमोचन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभा प्रभास शेखर एवं अभिनेता और हाल ही में नर्मदा सेवा के संयोजक बने संयोजक विक्रम मस्ताल , साथ में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता एवं अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।

शिवराज जी नर्मदा सेवा सेवा में शामिल हो

इस मौके पर कमलनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नर्मदा सेवा सेवा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर शिवराज जी नर्मदा सेवा सेना में शामिल हो जाते हैं तो उनके द्वारा किया जा रहा रेत का धंधा बंद हो जाएगा ।

देश में सबसे ज्यादा लड़कियां एमपी से गायब होती है

इसके साथ ही कमलनाथ के द्वारा प्रदेश में गायब हो रहे बच्चों के विषय में भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा गया । कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही शिवराज सरकार की 18 साल की उपलब्धि है । देश में सबसे ज्यादा लड़कियां एमपी से गायब होती है । सबसे ज्यादा अत्याचार भी मध्य प्रदेश में ही होते हैं । इसके साथ ही सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति और जाति पर भी अत्याचार मध्य प्रदेश में ही हो रहे हैं । अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन बना हुआ है । यही शिवराज सरकार की 18 साल की उपलब्धि है ।

Tags

Next Story