MP CONGRESS NEWS : पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन में बोले कमलनाथ , सरकार बनने पर कराई जाएगी जातिगत जनगणना

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । इसी क्रम में दोनों पार्टियों के द्वारा जातिगत सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है । इसी प्रक्रिया को चालू रखते हुए कांग्रेस(MP CONGRESS NEWS) के द्वारा आज पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा सम्मेलन बुलाया गया । इस सम्मेलन की अध्यक्षता कमलनाथ ने की है ।
सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग की जनसंख्या 55% से अधिक है । यही कारण है कि सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना नहीं कराई जा रही है क्योंकि अगर सरकार जातिगत जनगणना कराएगी तो उनकी पोल खुल जाएगी । मेरा आप सभी से यह वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी ताकि सरकार को यह जानकारी प्राप्त हो सके की किस वर्ग की कितनी जनसंख्या है और उस वर्ग की परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में दिग्विजय सिंह को भी सम्मिलित होना था । लेकिन वह आंखों में संक्रमण होने के कारण शामिल नहीं हो पाए इसलिए उनका संदेश भुवनेश पटेल ने सभा में पड़ा । जिसमें उन्होंने लिखा था की दिग्विजय कल भी ओबीसी वर्ग के साथ था आज भी है और कल भी रहेगा ।
इस सम्मेलन में प्रदेश भर से ओबीसी समाज के कांग्रेस नेताओं ने प्रतिभा किया । साथ ही उन्होंने कमलनाथ का धन्यवाद किया कयोकिं उन्होंने जातिगत जनसंख्या समर्थन किया है । इसके बाद ओबीसी समाज ने कमलनाथ को एक ज्ञापन भी सोपा । इसमें यह मांग की गई कि ओबीसी समाज को प्रदेश में 115 विधानसभाओं का टिकट दिया जाए । साथ ही ओबीसी नेताओं ने यह बताया कि 10 सितंबर को भोपाल में ओबीसी महापंचायत का आयोजन भी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS