MP Congress News : शायर अंजुम रहबर कांग्रेस मे शामिल , पीसीसी चीफ ने दिलाई सदस्यता

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों में नेताओं का आदान-प्रदान भी जारी है । दोनों ही पार्टियों के यह प्रयास है कि दूसरे दलों के जनाधार वाले नेताओं को अपने दल में जोड़ा जाए । इसके अलावा दल प्रसिद्ध लोगो को भी शामिल कराने में लगे है इसी क्रम में मशहूर शायर अंजुम रहबर भी आज कांग्रेस में शामिल हो गई है ।
शायर अंजुम रहबर कांग्रेस मे शामिल
मशहूर शायर अंजुम रैहबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है । कांग्रेस की सदस्यता की सदस्यता लेने के बाद अंजुम ने मीडिया से कहा कि मैं देश सेवा के लिए राजनीति में शामिल हुई हूँ। इसके बाद उनके द्वारा शायराना अंदाज अपनाया गया और कहा गया कि बिजली -पानी हमारा मुद्दा है, खेती बाड़ी हमारा मुद्दा है, सिर्फ वादों से पेट भरता नहीं रोजी रोटी हमारा मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी ओल्ड इस गोल्ड है यहां पर मुझे हिन्दुस्तान की तस्वीर हकीकत की नजर आती है। यहां मुझे असलियत नजर आती है आज से 15 साल पहले जो हालात हैं उसके बाद हालात में गिरावट आयी है। मध्य प्रदेश में सांप्रदायिकता बढ़ी है। मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती बेशक अगर पार्टी मौका देगी तो मैं मना नहीं करूंगी लेकिन मैं जनसेवा के लिए आयी हूं। मैं यह सोचकर नहीं आई मुझे टिकट चाहिए। हमारे देश में पता नहीं क्या बोया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS