MP CONGRESS NEWS : शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना , बोली ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने में सरकार रही असफल

MP CONGRESS NEWS : शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना , बोली ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने में सरकार रही असफल
X
कांग्रेस की मोर्चा संगठन प्रभारी शोभा ओझा ( SHOBHA AUJHA) ने भाजपा पर निशाना साधा है । प्रभारी शोभा ओझा ने केंद्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी गुमशुदगी के आंकड़े पेश कर शिवराज सरकार पर प्रश्न कर उत्तर की मांग की है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( MP ELECTION ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस (MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं । इसी को लेकर कांग्रेस भाजपा को लगातार घेर रही है और भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है ।

इसी क्रम में अब कांग्रेस की मोर्चा संगठन प्रभारी शोभा ओझा ( SHOBHA AUJHA) ने भाजपा पर निशाना साधा है । प्रभारी शोभा ओझा ने केंद्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी गुमशुदगी के आंकड़े पेश कर शिवराज सरकार पर प्रश्न कर उत्तर की मांग की है ।

प्रभारी शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 5 सालों में 61102 बच्चे प्रदेश से गायब हुए हैं । इनमें 49024 बच्चियां और 12078 बच्चे शामिल हैं । यह आंकड़े केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़े हैं । यह आंकड़े 1 जनवरी 2018 से 30 जून 2023 तक के हैं ।

प्रभारी शोभा ओझा ने इन आकड़ो को आधार बना शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी बड़ी बड़ी लच्छेदार बातें करती है और यह दिखाने का प्रयास करती है कि वह बहुत बड़ी महिलाएं हितैषी सरकार है ।‌ लेकिन लोकसभा में पेश हुए इन आंकड़ों ने शिवराज सरकार की पोल खोल दी है । शिवराज सरकार को सह बताना चाहिए कि अब तक ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। मामले में सरकार अपनी प्लानिंग को सार्वजनिक क्यों नही कर रही है । कौन सरकार को इससे रोक रहा है ।

Tags

Next Story