Randeep Surjewala in bhopal : रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे भोपाल , 2 सितंबर से होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है जिसमे 39 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है । इसी क्रम मे अब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है ।
रणदीप सिंह सुरजेवाला आज भोपाल आ रहे
खबर यह है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज भोपाल पहुंचे है । सुरजेवाला आज शाम 4:30 बजे भोपाल पहुंचें है । कल 2 सितंबर से कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है । जिसमें कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला टिकटों पर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं । इसके लिए उनके द्वारा जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारी से एक-एक सीट की रिपोर्ट मांगी गई है । इसके आधार पर ही टिकट का वितरण किया जाना है ।
2 सितंबर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
आपको बता दे की 2 सितंबर से कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू होनी है । जिसमें प्रदेश प्रभारी रंजीत सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह प्रत्येक जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी से सभी विधानसभाओं की रिपोर्ट लेने वाले है और इसी रिपोर्ट एवं सर्वे के आधार पर ही टिकट पर मंथन किया जाना है साथ ही उम्मीदवार की घोषणा भी होगी । इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारी को आदेश जारी किए जा चुके हैं और संभावित उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट भी मांगी गई है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS