MP CONRESS : भारत जोड़ो यात्रा मे राहुल गांधी की सहयात्री रही इस युवा नेत्री को मिली बड़ी जिम्मेवारी , मिले महत्वपूर्ण पद

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां तेज कर दी है । इसी क्रम में चुनावी साल होने के कारण दोनों ही पार्टियों में धड़ाधड़ नियुक्तियों का दौर भी जारी है । इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बड़ी नियुक्ति की है ।
प्रतिभा रघुवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सहयात्री रहेगी प्रतिभा रघुवंशी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई का सहप्रभारी बनाया गया है । उनकी यह नियुक्ति उपाध्यक्ष राजीव सिंह के आदेश से हुई है ।
कौन है प्रतिभा रघुवंशी
आपको बता दे की प्रतिभा रघुवंशी खंडवा जिले की रहने वाली है । जो की पूरी भारत छोड़ो यात्रा के समय राहुल गांधी की सहयात्री बनी हुई थी । उन्होंने राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए 2000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण की थी । इस पर उनका कहना था कि हिम्मत जज्बा और यात्रा का उद्देश्य तीनों जहां में रखते हुए हर पद को आगे बढ़ा जा सकता है और आप उनके इसी जज्बे को सम्मानित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा उन्हें फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई का सहप्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS