Mp Court Design : विधायक जज्जी को कोर्ट से बड़ी राहत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

Mp Court Design : विधायक जज्जी को कोर्ट से बड़ी राहत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
X
Mp Court Design : ग्वालियर। अशोक नगर के भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी को एक मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट द्वारा मिली राहत के बाद विधायक जज्जी और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी का महौल है। जज्जी ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सच की जीत बताया है।

Mp Court Design : ग्वालियर। अशोक नगर (Ashok nagar) के भाजपा विधायक (bjp mla_ जजपाल सिंह जज्जी (jajji) को एक मामले (case) में कोर्ट (court) से बड़ी राहत (relief) मिली है। कोर्ट द्वारा मिली राहत के बाद विधायक जज्जी और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी का महौल है। जज्जी ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सच की जीत बताया है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए विधायक जज्जी के पक्ष में फैसला सुनाया है। लंबे से कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद बुधवार को इस मामले में विधायक जज्जी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट का फैसला आने के बाद विधायक परिजनों और शुभचिंतकों ने मिठाईयॉं खिला कर एक दूसरे को बधाईयाॅं दी।

डबल बेंच में की थी अपील

जज्जी पर आरोप गलत जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का था आरोप था। इस संबंध में उनके खिलाफ केस किया गया था। केस दायर होने के बाद जज्जी ने अपना पक्ष रखते हुए न्यायपलिका को लिखित में आवेदन के साथ संलग्न प्रतियॉं भी सौंपी। जिस पर लंबे समय से कोर्ट पर सुनवाई की जा रही थी। अखिरकार फैसला जज्जी के पक्ष में आया इससे कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ग्वालियर बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए जज्जी के आवेदन को सही माना। कोर्ट ने मामले में सुनवाइ के दौरान उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों और दूसरे पक्ष द्वारा आरोपों पर संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने पर जज्जी के पक्ष में फैसला सुनाया। बता दें पूर्व में सिंगल बेंच ने भी इस आरोप को सही ठहराया था, जज्जी ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी। जिस पर फैसला आ गया है।

Tags

Next Story