Mp Court : पेशाबकांड के आरोपी की पत्नी ने दायर की याचिका, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Mp Court : सीधी। मध्यप्रदेश सीधी (Seedhee) में हुए पेशाबकांड (Urine Case) के आरोपी (Accused) की पत्नी (Wife) ने अब आरोपी को बचाने के लिए हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया है। आरोपी की पत्नी की याचिका पर कोर्ट सुनवाई शुरू कर दी है। याचिकाकर्ता द्वारा अपनी दलील में कहा गया है कि घटना का कथित वायरल वीडियो करीब 3 साल पुराना है।
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है। सरकार ने आरोपी पर वैधानिक एनएसए की कार्यवाही को भी सही बताया है तो वहीं आरोपी की पत्नी की ओर से दायर की गई इस याचिका में एनएसए की कार्रवाई की वैधानिकता पर भी सवाल उठाये गए हैं। मामले की सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने अब इस संबंध में राज्य सरकार से 1 सितंबर तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेशभर में मचा था हडकंप
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीधी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आरोपी द्वारा नशे की हालत में सड़क के किनारे बैठे एक गरीब पर पेशाब किया था। इस घटना वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो ने पूरे देश भर में तहलका मचा दिया था। जहां पूरे देश के विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की कानून व्यवस्था पर सीधे तौर पर सवाल खड़ा किया था तो वहीं सरकार ने भी आरोपी पर सख्त कार्रवाई जारी रखी।
इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए की धारा लगाते हुए उसे को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पीड़ित दशमत को मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर सम्मान देते हुए अपनी ओर से क्षमा भी मांगी थी। इस मामले में अब आरोपी प्रवेश शुक्ला को बचाने के लिए उसकी पत्नी द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर सुनवाई की कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS