MP CRIME : रंगे हाथ लेखापाल रिश्वत लेते धराया, लाेकायुक्त की कार्रवाई जारी

MP CRIME : रंगे हाथ लेखापाल रिश्वत लेते धराया, लाेकायुक्त की कार्रवाई जारी
X
MP CRIME : मंडला। काम करने के एवज में रिश्वत लेते लेखापाल को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाते हुए आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा है।

MP CRIME : मंडला। काम (Work) करने के एवज में रिश्वत लेते लेखापाल (Accountant) को लोकायुक्त (Lokayukta) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। फरियादी (Victim) की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाते हुए आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि मंडला जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी का लेखापाल शरद झारिया भ्रष्टाचार में लिप्त था। आरोपी झारिया लोगों का काम करने के बहाने बड़ी रकम की मांग करता था। आरोपी जब फरियादी से रिश्वत ले रहा था तभी लोकायुक्त टीम ने उस पर ताबडतोड़ कार्रवाई पूरी की।

कंम्प्यूटर जप्त

आरोप है कि लेखापाल शरद झारिया ने फरियादी से उसका काम करने के लिए 13 हजार 500 रूपये की रिश्वत मांगी थी। बड़ी रकम का इंतजाम न कर पाने और विभागों में हो रही रिश्वतखोरी को देखते हुए फरियादी रमेश विश्वकर्मा ने आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत कर दी थी।

रमेश विश्वकर्मा की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त ने आरोपी शरद झारिया को योजनानुसार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा इस कार्यवाही को पूरा किया जा रहा है। आरोपी झारियो को बी .एम .ओ .कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्यालय मे कंप्यूटर सी सी टी वी औऱ इंस्टालेशन के काम के बिल भुगतान की एवज में आरोपी यह रिश्वत मांग रहा था।


मण्डला से लखन भाण्डे की रिपोर्ट

Tags

Next Story