MP CRIME : अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी पहुंचा जेल

MP CRIME : अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी पहुंचा जेल
X
MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया थाना कोतवाली के अंतर्गत हनुमान गढ़ी गोशाला में 5 दिन पूर्व एक वृद्ध का खून से लथपथ शव मिला था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया (Datiya) थाना कोतवाली (Kotwali Thana) के अंतर्गत हनुमान गढ़ी (Hanuman Gadhi) गोशाला (Gaushala) में 5 दिन पूर्व एक वृद्ध (Old Pershon) का खून से लथपथ शव मिला था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए 1 आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।

इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के पड़ोसी को अब जेल पहुंचा दिया। थाना कोतवाली इलाके के राजघाट कॉलोनी स्थित हनुमानगढ़ी गोशाला में 5 दिन पूर्व वृद्ध गोविंद दास माली की खून से लथपथ लाश मिली थी।

कुल्हाड़ी जब्त

हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना दिनांक 18 नवंबर सुबह को पुलिस थाने में दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए।

पुलिस को हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट रहने वाले कुछ लोगों पर शक हुआ इसके बाद पड़ोसी राजकुमार केवट से कड़ी पूछताछ की गई, तो राजकुमार केवट ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जप्त की है। पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए इस मामले के खुलासे की जानकारी साझा की। मामले में आरोपी के द्वार जुर्म कबूल कर लिए जाने के बाद अब उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।



दतिया से राजीव मिश्रा रिपोर्ट

Tags

Next Story