MP CRIME : दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वॉयरल

MP CRIME : दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वॉयरल
X
MP CRIME : गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की गुना में बदमाश गुना में धज्जियां उठाडे दिखे। जहां एक युवक को कई अपराधी प्रवृति के लोगों ने घेर का बुरी तरह से पीटा। अपराधियों ने ही इस घटना वीडियो भी बनाया और इसे वॉयरल कर दिया।

MP CRIME : गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) की अपराधियों (Criminals) के खिलाफ (Against) जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति (Scheme) की गुना में बदमाश गुना में धज्जियां उठाडे दिखे। जहां एक युवक को कई अपराधी प्रवृति के लोगों ने घेर का बुरी तरह से पीटा। अपराधियों ने ही इस घटना वीडियो भी बनाया और इसे वॉयरल कर दिया।

मध्यप्रदेश सरकार के सख्त रैवेये के बावजूद भी आये दिन प्रदेश में ऐसी घटनाओं का वीडियो सामने आ रहा है। जब मानवता की हदों को पार करते हुए अपराधी प्रवृति के लोगों द्वारा किसी शख्स की पीटाई की जाती है और इन घटनाओं का वीडियो में जनता के बीच समय समय पर आता है।

बदमाशों की पहचान

बताया जा रहा है कि यह वॉयरल वीडियो गुना जिले का है। जिसमें युवक को पकड़कर चप्पल से और थप्पड़ों से मारपीट करते कुछ बदमाश नजर आ रहे हैं। 2 दिन पहले ही आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में दिख रहे बदमाश लल्लू जाट, परमाल सोलंकी , विजय जाट उर्फ बाबा और अन्य बदमाशों के नामों की बात कही जा रही है। दबंगई करते हुए बदमाशों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है। हालांकि इस मामले में पुलिस शिकायत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

हालांकि सरकार अपनी तरफ से बदमाशों पर जरा भी रहम नहीं दिखाते हुए फौरन एक्शन लेती है और अपराधियों के मकानों पर पथम दृष्टया वुलडोजर की कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों की इस करतूत को रोकने के लिए पुलिस भी परेशान हो रही है। वीडियो और सत्यता सामने आने के बाद लगातार कार्रवाईं भी की जा रही है।


Tags

Next Story