MP CRIME : बचपन के दोस्त ने ही बनाया ठगी का शिकार, रकम दोगुनी का लालच देकर ऐठें रूपये

MP CRIME : बचपन के दोस्त ने ही बनाया ठगी का शिकार, रकम दोगुनी का लालच देकर ऐठें रूपये
X
MP CRIME : इंदौर। इंदौर में एक शख्स को उसके बचपन के ही दोस्त ने ठगी का शिकार बनाया है। आरोपी जालसाज ने अपने दोस्त को लालच देते हुए रकम को दुगनी करने के नाम पर लगातार और अधिक रकम लाकर इन्वेस्ट करने की सलाह देते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

MP CRIME : इंदौर। इंदौर में एक शख्स (Victim) को उसके बचपन के ही दोस्त (Childhood friend) ने ठगी (Fraud) का शिकार बनाया है। आरोपी (Accuse) जालसाज ने अपने दोस्त को लालच देते हुए रकम (Rupees) को दुगनी करने के नाम पर लगातार और अधिक रकम लाकर इन्वेस्ट करने की सलाह देते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया है। अब इस मामले में पीड़ित में पुलिस से गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है कि इंदौर शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 सगे भाइयों द्वारा जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपियों द्वारा पीडित युवक को रुपए दोगुना करने का लालच देकर बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट करने और रकम दुगनी करने की सलाह देते हुए करीब 10 लाख रुपए की ठगी की गई है।

पहले भी आ चुके हैं केस

ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस जानकारी में बताया है कि फरार दोनों आरोपी में से एक उसके बचपन का दोस्त है और इसी दोस्ती के भरोसे उसने आरोपी के कहने पर रुपए इन्वेस्ट किए थे। रुपए डूबने की बात सामने आने के बाद दोनों आरोपी अपना मोबाइल फोन बंद करते हुए शहर छोड़कर भाग गए हैं।

इस मामले में एडिशनल डीसीपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी इंदौर में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इन्वेस्ट करने और जालसाजी करने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसके बावजूद भी लोग सजग नहीं हो पा रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसने ₹50 हजार से शुरू करते हुए धीरे-धीरे ₹10 लाख रूपये नगद आरोपियों के कहने पर इन्वेस्ट किया था।

Tags

Next Story