Mp Crime : बहु की झूठी शिकायत पर से उठा पर्दा, पुलिस ने ससुर पर लगा केस लिया वापस

Mp Crime : बहु की झूठी शिकायत पर से उठा पर्दा, पुलिस ने ससुर पर लगा केस लिया वापस
X
Mp Crime : शहडोल। ससुर और बहु के बीच हुए विवाद के मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहले बहु के आरोपों को लेकर उसके ससुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया था। लेकिन अब यह कहानी पूरी उलटी हो गई है।

Mp Crime : शहडोल। ससुर (father-in-law) और बहु (daughter-in-law) के बीच हुए विवाद (case) के मामले का खुलासा (open) होने पर पुलिस (police) भी हैरान हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहले बहु के आरोपों (accuaes) को लेकर उसके ससुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया था। लेकिन अब यह कहानी पूरी उलटी हो गई है। बहु के द्वारा बनाई गई झूठी कहानी से अब पर्दा पूरी तरह से उठ चुका है।

शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 85 वर्षीय बुजुर्ग पर उनकी बहु ने अपने बेटे के साथ मारपीट की थी। इसी परिवार की खुली 2 दुकानों में ग्राहक के सामान लेने को लेकर विवाद की खबर सामने आयी थी। इस मामले में बहु ने अपने ससुर के खिलाफ उस पर चाकू से वार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। बहु के हाथ में हुए घाव को देखते हुए पुलिस ने उसके ससुर के खिलाफ मामला दज कर लिया था।

ससुर काे फंसाने का था ईरादा

इसी मामले का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है जिसमें यह साफ हो गया है कि ससुर पर आरोप लगाने वाली बहु ने बहस करते हुए अपने ससुर को फंसाने के लिए खुद पर चाकू से वार कर लिया था। पुलिस ने भी मामले को बिना संज्ञान में लिये आरोपों के तहत ससुर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर दी थी।

पीडित बुजुर्ग ब्रजवासी कचेर के बयान के अनुसार बुढापे में उनके बच्चे और बहु अलग हो गये हैं। गुजारा करने के लिए उन्होंने घर में ही छोटी से दुकान खाेल रखी है। कुछ दिनाें बाद उनकी बहु ने भी बगल में ही दुकान खोल ली। इस बीच एक ग्राहक के उनकी दुकान पर आ जाने से बहु ने हंगामा खडा करते हुए उन पर चाकू से वार करने का आरोप लगा दिया। जिसका खुलासा होने पर पुलिस ने बहु पर अब मामला दर्ज कर लिया है।


Tags

Next Story