MP CRIME : जनपद सीईओ रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, कर चोरी पर जीएसटी अधिकारी मैदान में

MP CRIME : बड़वानी। जिले में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम (Team) ने बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए जनपद सीईओ (CEO) को रंगेहाथ बड़ी रकम (Rupees) की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने यह बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कटनी शहर में कर चोरी के मामले में एमपी स्टेट जीएसटी के अधिकारी भी कार्रवाई कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद सीईओ रविकांत यूईके को इंदौर लोकायुक्त टीम ने 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। सेंधवा जनपद सीईओ ने मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम जुलवानिया स्थित स्कूल बाउंड्रीवाल अपूर्ण होने पर आवेदक के विरुद्ध मनरेगा की धारा 92 का प्रकरण एवम प्राथमिकी नहीं दर्ज करवाने के एवज में इतनी बड़ी राशि की मांग की थी।
आधिकारी दल में
आरोपी सीईओ यूईके द्वारा की गई मांग को लेकर आवेदक सुनील ब्राहमने ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। आवेदक सुनील ब्राहमने प्रभारी सचिव अंजनगांव की फरियाद पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी यूईके को ट्रेप किया और 5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
वहीं कटनी जिले में एमपी स्टेट जीएसटी ने कई व्यवसाईयो के यहां छापा मार कार्रवाई की है। शहर के आजाद चौक स्थित शिवम बर्तन भंडार सहित अन्य ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई जारी है। 10 सदस्यीय टीम ने रेड की कार्यवाही कर रही है। जिसमें विभागीय आधिकारी व्यापारियों के दुकानों के दस्तावेजों की जांच कर रहे। कर चोरी की सूचना मिलने पर जांच की यह कार्रवाई की जा रही। यहां पर 10 गाड़ियों में लगभग 40 आधिकारी जांच दल में शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS