MP CRIME : बेखौफ बदमाश की हप्ता वसूली, वीडियो वॉयरल

MP CRIME : बेखौफ बदमाश की हप्ता वसूली, वीडियो वॉयरल
X
MP CRIME : इंदौर। बेखौफ बदमाश खुलेआम घूमते हुए बाजारों में छोटे दुकानदारों से हफ्ता वसूली कर रहे हैं। बदमाशों की वसूली का एक वीडियो भी वॉयरल हो रहा है।

MP CRIME : इंदौर। बेखौफ बदमाश (Criminal) खुलेआम घूमते हुए बाजारों (Market) में छोटे दुकानदारों (Shopkeeper) से हफ्ता वसूली (recovery) कर रहे हैं। बदमाशों की वसूली का एक वीडियो भी वॉयरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में दिख रहे बदमाशों के हाव भाव से साफ लग रहा है कि यह प्रशासन को थोड़ी भी तवज्जो नहीं देते हैं।

इंदौर में नशेड़ी बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है। बदमाशों की इन हरकतों से सड़क के किनारे दुकान चलाने वाले दुकानदारों के लिए किसी दहशत से कम का महौल नहीं है। शहर में वेखौफ घूम रहे बदमाश हफ्ता वसूली करते नजर आ रहे हैं।

अरोपी गिरफ्तार

वसूली करते बदमाश का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वह छोटे दुकानदार से कहता हुआ नजर आ रहा है कि प्रेम से पैसे दे दे वरना नशा करके आता हूं। छोटे व्यापार करने वाले व्यापरियों को यह धमकी बदमाश इस लिए भी देते हैं कि उनमें वह दहशत फैला सकें। दुकान के सामानों की लूट पाट और तोड़ फोड़ से बचने के लिए दुकानदारों को मांगी गई राशि देनी भी पड़ती है।

शहर में ऐसे बदमाशों के बढ़ते हौसले को रोकने के लिए एक छोटे दुकानदार ने इस मामले में स्थानीय पुलिस में शिकायत की थी। इसके साथ ही इस वीडियो के वॉयरल होने के बाद पुलिस ने नशेड़ी बदमाश जावेद को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में है। इंदौर के मल्हारगंज थाना पुलिस की ओर से यह कार्यवाही की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्त में आये आरोपी के जरिए पुलिस ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ करने की तैयारी में जुट गई है।

Tags

Next Story