MP CRIME : छात्रों के 2 गुटों में भयंकर मारपीट, शिकायत दर्ज

MP CRIME : छात्रों के 2 गुटों में भयंकर मारपीट, शिकायत दर्ज
X
MP CRIME : इंदौर। शहर के लाला रामनगर में संचालित सेंटपॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।

MP CRIME : इंदौर। शहर के लाला रामनगर (Ram Nagar) में संचालित सेंटपॉल हायर सेकेंडरी स्कूल (School) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों (Students) के बीच जमकर मारपीट (Fight) का मामला (Case) सामने आया है। इस घटना में एक छात्र को आरोपी छात्रों ने सरिया से भी मारा जिससे पीडित छात्र की आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट आई है।

मामले में स्कूली छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी बड़ा आरोप लगाया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि इन छात्रों के बीच गुट में भयंकर मारपीट भी हो गई।

कड़ी कार्रवाई

जानकारी मिल रही है कि मारपीट करने वाले कुछ छात्रों ने घटना में शामिल होने के लिए स्कूल के बाहर के लड़कों को भी बुला लिया। जिससे हंगामा और भी बढ़ गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई। स्टूडेंट्स के बीच हुई मारपीट का मामला थाने पहुंचा है। मारपीट में भाजपा पार्षद के भतीजे पर सरिये से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट लगी है।

जानकारी है कि मारपीट में छात्रों ने बाहरी साथियों को भी बुला लिया था। इस मामले में कुछ छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मारपीट की इस घटना को लेकर घायल छात्रों के परिजनों ने पलासिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना में चोटिल छात्र भाजपा पार्षद पंखुड़ी डोसी का भतीजा है। पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के अंदर कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। स्कूल की छुट्टी होने पर आरोपी छात्र मारपीट की योजना बनाते हुए उनके भतीजे पर सरिया से वार कर दिया। पीडित को गंभीर चोटें भी आईं है। उसका इलाज किया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस पूरे मामले स्कूल प्रबंधन किसी भी तरही की बात चीत करने में आनाकान कर रहा है। पुलिस इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेगी।


Tags

Next Story