MP CRIME : कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य पर एफआईआर, यह है मामला

MP CRIME : बालाघाट। जिला धान (Rice) उत्पादन (Production) के मामले में अव्वल नंबर (Number One) है, इसलिये बालाघाट (Balaghat) को धान का कटोरा (Katora) भी कहा जाता है। सरकार (Government) द्वारा यहां के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर गोदामों तथा ओपन कैपं में भंडारित करवाई है।
फसलों की सुरक्षा की जिम्मेंदारी अहमदाबाद की गो-ग्रीन वेयर हाऊस लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई थी। परंतु कंपनी द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपये की 6632 टन धान गायब करवा दी गई और कपंनी की लापरवाही के चलते करीब 39 टन धान खराब भी हो गया था। जिस कारण शासन को करोडो का नुकसान हुआ है।
आरोपियों के नाम
इस मामले में संज्ञान लेकर स्टेट वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन के जिला प्रबंधक रमेश पटले ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जहां शिकायत के बाद पुलिस ने अहमदाबाद की गो-ग्रीन कंपनी के डायरेक्टर संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय व कंपनी के एडवाइजर अखिलेश बिसेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस नुकसान के पीछे फर्म को जिम्मेदार मानते हुए वसूली की कार्रवाई भी की जायेगी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि ऐसा गुनाह करने फिर से करने की हिम्मत कोई भी न कर सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS