MP Crime : पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल नंबर हैक कर विधायकों से मांगे दस-दस लाख

MP Crime : पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल नंबर हैक कर विधायकों से मांगे दस-दस लाख
X
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल नंबर हैक कर कांग्रेस विधायकों और नेताओं से दस-दस लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक कॉल आने के बाद कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने दो युवकों को अपने बंगले पर बुलाया और क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल नंबर हैक कर कांग्रेस विधायकों और नेताओं से दस-दस लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक कॉल आने के बाद कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने दो युवकों को अपने बंगले पर बुलाया और क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया है। दोनों युवक गुजरात की एक कंपनी के लिए काम करते हैं, जो हवाला का पैसा इधर से उधर पहुंचाती है। आरोपियों ने जिस नंबर से कॉल किया था वह नंबर नेताओं के पास कमलनाथ के नंबर और नाम से आ रहा था। उक्त मामले में अभी तक क्राइम ब्रांच को किसी ने शिकायत नहीं की है।

गोविंद गोयल दिल्ली जाने के लिए निकल गए थे

बुधवार शाम तीन से चार बजे के बीच कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के पास एक कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह दो युवकों को भेज रहा है, उन्हें पांच लाख रुपए दे देना। जिस नंबर से कॉल किया गया था। वह नंबर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का था। गोविंद गोयल ने कॉल करने वाले से कहा था कि रुपए बंगले से ले लेना। कुछ देर बाद दो युवक उनके बंगले पर पहुंचे और पांच लाख रुपए मांगने लगे। गोयल ने उन्हें बंगले पर ही रुकने काे कहा और क्राइम ब्रांच को घटना की जानकारी दी। दरअसल, गोविंद गोयल दिल्ली जाने के लिए निकल गए थे।

हवाला कारोबारी के पास काम करते हैं आरोपी

पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सागर परमार (28) और पिंटू परमार (25) बताए। वह मूलत: मेहसाणा गुजरात के रहने वाले हैं और फिलहाल छत्रसाल नगर पिपलानी में रहते हैं। दोनों गुजरात की एक कंपनी में काम करते हैं। उन्हें इंदौर से एक व्यक्ति ने कॉल करके पांच लाख रुपए लेने के लिए कहा था। वे श्यामला हिल्स स्थित बताए गए पते पर पहुंचे तो वह कांग्रेस नेता गोविंद गोयल का घर निकला।

बड़े गिरोह का अनुमान

डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कितने लोगों को इस प्रकार से फोन करके रुपए मांगे हैं, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर स्पूफिंग के जरिए कॉल करने की बात सामने आ रही है, जिसमें जालसाज इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दूसरे व्यक्ति का मोबाइल हैक कर कॉल लगाते हैं। इंदौर वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Next Story