MP CRIME : रिश्वत लेते धराया होमगार्ड, वीडियो वॉयरल

MP CRIME : रिश्वत लेते धराया होमगार्ड, वीडियो वॉयरल
X
MP CRIME : बुधनी। बुधनी थाने में पदस्थ एक होमगार्ड जवान रेत की ट्राली निकालने के नाम पर रिश्वत लेते दिखाई दिया। होमगार्ड के रिश्वत लेने की घटना का छुपकर वीडियो भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

MP CRIME : बुधनी। बुधनी थाने में पदस्थ एक होमगार्ड (Home guard) जवान रेत (Sand) की ट्राली (Trolly) निकालने के नाम पर रिश्वत (Bribe) लेते दिखाई (Seen) दिया। होमगार्ड के रिश्वत लेने की घटना का छुपकर वीडियो भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने पर विभागीय कार्रवाई की गई है।

कथित वीडियो में दिख रहा जवान बृजलाल झरबड़े बताया जा रहा है। वीडियो में होमगार्ड जवान बृजलाल की पैसे की लेनदेन की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है, यह वीडियो वाहन चेकिंग का बताया जा रहा है।

जांच शुरू

इस पूरे मामले पर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि जवान का वीडियो सामने आने के बाद उसे थाने से हटाकर होमगार्ड डिपार्टमेंट में वापस भेज दिया है उसकी किट जमा कर ली गई है। इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शशांक गुर्जर एसडीओपी बुधनी ट्राली निकालने के नाम पर होमगार्ड रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत ही इस पर संज्ञान लिया है। आरोपी होमगार्ड पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है। बता दें कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों द्वारा साक्ष्य के तौर पर वीडियो तैयार किया जाता है। ताकि भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिसकर्मी के इस तरह के बर्ताव की घटनाएं सामने आने पर लोगों में भी पुलिस पर संदेह होना लाजिमी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर होमगार्ड पर गॉज गिरी है।



बुधनी से नीलेश चौहान की रिपोर्ट

Tags

Next Story