Bhopal Crime : आरोपी पति ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने से बचने के रची थी अपनी ही मौत की झूठी कहानी, जिंदा रह कर काट रहा था मजे

Bhopal Crime : आरोपी पति ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने से बचने के रची थी अपनी ही मौत की झूठी कहानी, जिंदा रह कर काट रहा था मजे
X
Mp Crime News : भोपाल। एक पति ने अपनी पत्नी से चल रही अनबन कोर्ट केस और गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए फिल्मी अंदाज में अपने को मरा हुआ साबित कर अपनी प्रेमिका से शादी कर ली।

Bhopal Crime: भोपाल। एक पति ने अपनी पत्नी से चल रही अनबन कोर्ट केस (court case) और गुजारा भत्ता (alimony) देने से बचने के लिए फिल्मी अंदाज (film style) में अपने को मरा हुआ साबित (proof) कर अपनी प्रेमिका से शादी (marrige) कर ली। इस घटना को हुए करीब 3 साल हो गये। लेकिन अब कुछ महीनों पहले उसकी पत्नी को इस सच्चाई की पूरी घटना मालूम हो गई और उसकी पहली पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की झूठी मौत की कहानी की अफवाह फैलाने वाले और उसकी पत्नी को सच का यकीन दिलाने वालों में उसके ससुराल के लाेग, उनके रिश्तेदार और आरोपी का वकील भी शामिल थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के पति के बडे भी की मौत हो जाने पर शामिल होने के लिए पहुंची। तब कुछ लोगों ने महिला को इस सच्चाई के बारे में बता दिया।

भोपाल निवासी महिला का आरोप है कि उसकी शादी 12 वर्ष पहले दिल्ली के रहने वाले राहुल शर्मा से हुई थी। राहुल और उसके परिवार के लोगों ने उसके रोजगार को लेकर झूठ बोल कर शादी की थी जबकि वह बेरोजगार था। आरोपी ने महिला के घरवालों से अपने मनमुताबिक दहेज भी लिया था। शादी के कुछ महीने बाद वह अपनी पत्नि से मारपीट करने लगा जिससे कई बार उसे गर्भपात भी हो गया।

दूसरी महिला से की थी शादी

शादी से पीडिता को एक बेटा भी है। बेटे के अच्छे जीवन के लिए उसने पति से अलग होकर केस दायर कर दिया था। दूसरे कोरोनाकाल के दौरान राहुल ने महिला और कोर्ट कचेहरी से चक्कर लगाने व गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए कोरोना में हो रही मौतों का फायदा उठाते हुए अपनी मौत की कहानी रची। जिससे महिला का यकीन हो गया और कोर्ट में चल रहा केस बंद हो गया था।

आरोप है कि राहुल ने पबजी गेम खेलते हुए एक पहले से शादीशुदा महिला से दोस्त कर उसके साथ शादी कर ली थी। शादीशुदा महिला का भी अपने पति से अलग होकर कोर्ट में केस चल रहा है। राहुल और उसकी प्रेमिका की हकीकत सामने आने के बाद पीडिता ने खुद भी उस महिला से संपर्क किया तो महिला ने उल्टे पीडिता को ही धमकी दे दी। पूरी सच्चाई सामने आने के बाद पीडिता ने भोपाल में थाने पहुंचकर आरोपी राहुल और उसकी कथित पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल इधर उधर रह कर फरारी काट रहा है। जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


Tags

Next Story