MP Crime News : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार कोर्ट ने भेजा जेल

औबेदुल्लागंज। टीआई संदीप चौरसिया ने अपने दल बल के साथ पत्नी की रस्सी से गला घोट कर हत्या करने वाले आरोपी जयपाल नायक को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की। आरोपी राजपाल नायक ने पूछताछ में बताया कि पत्नी गायत्री नायक शराब पीने एवं जुआ खेलने की आदि थी, जिसे कई बार समझाने एवं मना करने पर भी नहीं मानती थी। दोनों पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता था। सोमवार को आरोपी जयपाल मृतिका गायत्री को मोबाइल देने के बहाने से अपने दूसरे घर लेकर आया वहां भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। आरोपी ने लोवर के नाडे से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी जयपाल नायक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को अजीवन कारावास जेल भेजने के आदेश दिए।
नौकरी न मिलने से तनाव में युवती ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत
भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारपुरा जिंसी में नौकरी न मिलने से तनाव में एक युवती ने आत्मदाह कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी युवती को परिजन हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां रात भर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। सहायक उप निरीक्षक राजकुमार गौतम ने बताया कि पिंकी साहू पिता सुरेश साहू (28) कुम्हारपुरा, जिंसी में रहती थी। उसके पिता सुरेश साहू जिंसी में किराना दुकान का संचालन करते हैं। रविवार रात माता-पिता और छोटा भाई टोनी साहू किराना दुकान पर थे। इधर, घर में पिंकी साहू अकेली थी। सुरेश साहू का तीन मंजिला मकान है। मकान में किराएदार रहते हैं। किराएदारों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8:30 बजे के आसपास पिंकी ने अंदर कमरे में आत्मदाह कर लिया था। आग की लपटों के बीच घिरी पिंकी बाहर तक निकल आई थी। नजर पढ़ते ही कंबल से उसकी आग बुझाई गई। इसके बाद परिजन को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन पिंकी को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह पिंकी की मौत हो गई।
डिप्रेशन में थी पिंकी
परिजन से पूछताछ में पता चला कि पिंकी की दो बड़ी बहनें हैं। उनकी शादी हो चुकी है और वह अपने-अपने ससुराल में है। पिंकी ने स्नातक की पढ़ाई कर ली थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। नौकरी नहीं लगने के कारण वह तनाव में रहने लगी थी। लगातार तनाव में रहने के कारण उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। परिजन उसका मनोचिकित्सक के पास इलाज भी कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS