mp crime news : बुजुर्ग महिला की पुलिसकर्मियों ने की बुरी तरह से पिटाई, जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार

mp crime news : कटनी। शिवराज सरकार (government) में मध्य प्रदेश पुलिस (mp police) का रवैया ईतना भी खराब सकता है। जिसकी खबर पढ़ और सुनकर लोगों को आश्चर्य हो सकता है। जब पुलिस ने एक बूढ़ी महिला (old lady) की शिकायत (complaint) उसी महिला की पिटाई (beat) कर दी। बूढ़ी महिला ने पिटाई का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है।
देश और प्रदेश का हर नागरिक परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन की ओर ऑस से देखता है ताकि उसके साथ न्याय हो सके। पीडित को परेशान करने वाले आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि लोग किसी के भी साथ कुछ गलत करने के पहले कई बार सोचें। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत इससे बिलकुल अलग है। जब न्याय की गुहार लगाने वाले पीडित पर ही पुलिस अपना गुस्सा निकालती हो।
जमीन के विवाद में की थी शिकायत
कटनी जिले के तिघरा खुर्द क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला को पुलिस की ऐसी ही बर्बरता का सामना करना पड़ा है। बुजुर्ग महिला गुलाब बाई का आरोप है कि की उनकी जमीन को लेकर कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं। मामले में पुलिस की सहायता लेने के लिए उन्होंने लोगों के बातये अनुसार 181 नंबर डायल कर इसकी शिकायत की थी।
गुलाब बाई का आरोप है कि उनकी कॉल की शिकायत के आधार पर पहुंची पुलिस टीम के 3 पुलिसकर्मियों ने उनसे बात करते हुए अचानक ही उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान बन गये है। बुजुर्ग महिला को इंसान के रूप शैतान बने पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा कि बुजुर्ग को ईलाज के जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS