Mp Crime News : आरोपी आमिर की छेड़खानी की शिकार नाबालिग बच्ची के आत्महत्या से सहमा परिवार, मुख्यमंत्री से की अपील

Mp Crime News : विदिशा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एक हिन्दु नाबालिग बच्ची (minor girl) के साथ हुई छेड़खानी (molestation) बच्ची को इतना आहत कर गई कि कई दिनों तक सदमें में रहते हुए उसने आत्महत्या (suicide) कर ली। नाबालिग के आत्महत्या करने से उसका पूरा परिवार (family) सदमें है। अब यह पीडित परिवार न्याय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) से न्याय की गुहार लगा रहा है।
पीडित परिवार का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी आमिर नाम का युवक है। पिछले कई महीनों से वह नाबालिग बच्ची निशा कुशवाहा को परेशान कर रहा था। बच्ची निशा ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। तब आरोपी दबंगई करते हुए अपने साथ अन्य लोगों को लेकर निशा के घर पहुंचा और पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए झगड़ना शुरू कर दिया।
2 ही हिन्दू परिवार है क्षेत्र में
विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र में केवल 2 हिन्दू परिवार होने के कारण आरोपियों ने अपनी पूरी दहशत दिखाई और पूरे परिवार को धमकी दी। इस दौरान आरोपी आमिर ने निशा को भी भद्दी भद्दी गालियॉं दीं जिससे बच्ची को गहरा सदमा लगा और उसने आत्महत्या कर ली। बच्ची के आत्महत्या करने से उसके माता पिता चाचा चाची सहित सभी परिवार के सदस्यों ने यह आरोप लगाया है। दबंगों के कारण परिवार इतना सहमा है कि मकान बेंचना है तक घर पर लिख दिया है।
16 वर्षीय निशा के पिता भगवान सिंह कुशवाह, मॉं गिरजा कुशवाहा सहित परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। परिवार का यह भी कहना है कि आरोपी आमिर के घर अगर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। आरोप है कि बच्ची जब स्कूल, कोचिंग के लिए जाती थी तब आरोपी उसके साथ छेडखानी कर गंदे ईशारे भी करता था। अभी तक आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS