MP Crime News : फर्जी बैंक गारंटी लगाकर 11 करोड़ 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाला नागपुर से गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी बैंक गारंटी से नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कोआॅर्पोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) को दस करोड़ बारह लाख रुपए का चूना लगाने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से की गई। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एमए मंसूरी एनपीसीसी क्षेत्रीय कार्यालय बी 29 राजदीप रायल महाकाली सोसाइटी त्रिलंगा में जोनल मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था।
फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी
आवेदन के माध्यम से बताया गया कि तिरुपति कन्शट्रक्शन के प्रोपराईटर नितिन सुभाष शर्मा ने फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी की है। आवेदन में संलग्न दस्तावेजों के अवलोकन पर एनपीसीसी एवं तिरुपति कन्शट्रक्शन के मध्य 14 सितंबर को आईटीआई जबलपुर, आईटीआई रीवा, आईटीआई शहडोल में कन्शट्रक्शन वर्क के लिए 113.4 करोड़ रुपए में पूरा करने का अनुबंध हुआ था। अनुबंध के अनुसार तिरुपति कन्शट्रक्शन को उक्त राशी का 5 प्रतिशत परफार्मेन्स बैंक गारंटी के रूप में एनपीसीसी को देना था।
जांच में फर्जी बैंक गारंटी का खुलासा
नितिन सुभाष शर्मा ने यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया धर्मपेठ, ब्रांच नागपुर, यूको बैंक गोंदेगांव ब्रांच गोंदेगांव नागपुर के माध्यम से बैंक गारंटी दी थी। इसकी वैधता समाप्त होने पर तिरुपति कन्शट्रक्शन द्वारा दी गई बैंक गारंटी की जांच कराई गई। यह बैंक गारंटी सही थी। इसके बाद तीन अन्य बैंक गारंटियां बनाई गई। उनकी जांच कराई तो पता चला उक्त बैंक गारंटी बैंको से जारी नहीं की गई है और फर्जी हैं। जांच के बाद पुलिस ने नितिन सुभाष शर्मा पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान आरोपी को नागपुर के सोमरवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS