MP CRIME : पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद, आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई

MP CRIME : पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद, आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई
X
MP CRIME : खरगोन। जिले की मेनगांव पुलिस को अवैध हथियारों का निर्माण व सप्लाय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बडी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

MP CRIME : खरगोन। जिले की मेनगांव पुलिस (Maneganav Police) को अवैध हथियारों (Weapons) का निर्माण व सप्लाय (Supply) करने वालो के खिलाफ (Against) कार्यवाही (Action) करते हुए बडी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। इस अपराध में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलीस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर कार्यवाही कि जा रही है। जिस तारतम्य मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मारुति आई टी आई खंडवा रोड पर दो लोग अवैध हथियारों के साथ खडे हैं।

मशरूका की कीमत

मामले की सूचना पर पुलिस की एक टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूस जब्त किये गये। इस दौरान दोनों आरोपीयों से कड़ाई से पूछताछ की गई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विनायक व कुणाल निवासी पुणे महाराष्ट्र का होना बताया है। पुलिस ने विनायक व कुणाल की निशानदेही पर सिगलीगर रोशन को अपने सिगनुर स्थित घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तीनों आरोपीयो के पास से 13 अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस जब्त किये गये। जब्त मशरुका की किमत लगभग 1लाख 18 हजार चार सौ रुपये बताई जा रही है। आरोपी इन अवैध हथियारों के कारोबार में कितने समय से लिप्त हैं। इस कारोबार का मास्टरमांइड कौन है। इसके बारे में पुलिस खोज कर रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले से ही अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रदेश की पुलिस शिकंजा कस रही है। मतगणना की तारीख आने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सजग बना हुआ है।



खरगोन से तरुण सोनी की रिपोर्ट

Tags

Next Story