MP CRIME : पुलिस को फिर मिला अवैध हथियारों का जखीरा, गिरोह का पर्दापाश

MP CRIME : पुलिस को फिर मिला अवैध हथियारों का जखीरा, गिरोह का पर्दापाश
X
MP CRIME : धार। धार जिले में हथियार माफियाओ के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुख्यात हथियार तस्कर से भारी संख्या में अवैध हाथियार बरामद किये हैं।

MP CRIME : धार। धार जिले में हथियार माफियाओ (illegal weapons) के खिलाफ (Against) पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए सफलता (Success) हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुख्यात हथियार तस्कर से भारी संख्या में अवैध हाथियार बरामद किये हैं। आरोपियों को पुलिस सबूतों के साथ न्यायालय में पेश करेगी।

इन हथियार माफियाओ के पास से पुलिस ने कुल 3 लाख 20 हजार रूपये की कीमत के हथियार बरामद किये हैं। पुलिस की टीम ने 53 अवैध पिस्टल की जब्ती की है। इन अवैध हथियारों में देशी कट्टे के साथ ही साथ पुलिस को जिंदा कारतूस भी मिल हैं।

अबतक 30 प्रकरण

बता दें कि इससे पहले भी 14 अगस्त को पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के आराेपियों से 5 लाख कीमत के 2 रिवाल्वर, 3 पिस्टल, 25 देशी कट्टे ओर 30 जिंदा राऊंड वही 28 अगस्त को 1 अरोपी से 24 फायर आर्म्स भी किये जब्त किये गए थे। करीब 15 दिनों के भीतर ही पुलिस को एक और गिरोह के पास से इन अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 30 प्रकरणों में 125 देशी कट्टे, 6 देशी पिस्टल, 2 रिवाल्वर व 73 जिंदा कारतूसों की जब्ती की गई है। पुलिस को बरामद हुए इन हथियारों की कीमत करीब 13 लाख 25 हजार 100 रूपये है। गिरफ्त में आये सभी आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story