MP CRIME : नामी बदमाशों पर पुलिस ने कसनी शुरू की नकेल, थाने पहुंचकर लगायेंगे हाजिरी

MP CRIME : ग्वालियर। पुलिस (Police) और जिला प्रशासन (Administration) ने नामी बदमाशों (Criminals) पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Election) से पहले नकेल कसनी (Action) शुरू कर दी है। इन अपराधियों को अब धर दबोचने का काम प्रशासन ने अच्छे ढंग से करने की शुरूआत कर दी है। जिसमेंं नामी अपराधी अब थाने पहुंच कर अपनी हाजिरी लगायेंगे। ऐसा नहीं करने पर ये सभी सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।
पुलिस ने अब तक 11 आदतन अपराधी और जिला बदर हुए 9 अपराधियों को बंध पत्र भरने के साथ-साथ हर महीने थाने में हाजिरी देने के लिए कहा गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का संचालन बेहतर ढंग हो सके। इसके लिए इन अपराधियों की क्लास लगनी शुरू हो गई है। ग्वालियर सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड़ पर आ गया है।
भरे बंध पत्र
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में 11 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही दो आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में 50 हजार रूपये और एक लाख रूपए के बंध पत्र भरने के अलग-अलग आदेश भी दिये गये हैं।
ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चन्देल के प्रतिवेदनों के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। ग्वालियर के जिला बदर अपराधियों इकरार खान , शिवम तोमर, आनंद उर्फ बच्चा यादव,शिवा कुशवाह,अभिषक उर्फ अनमोल माहौर राजेश जाटव,सतेन्द्र गुर्जर, अमित सेन,सोनू परिहार, संजय लोधी,मनोज रावत, भारत उर्फ लुक्का यादव, सुरेन्द्र उर्फ बट्टो रावत, सुरेन्द्र उर्फ बंटी,रामधार उर्फ कांडी, अजब सिंह उर्फ गुट्टे, सन्नी, लखन वाल्मीक उर्फ देव,सुनील उर्फ बाबू सिंधी गोरे खान को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। इन सभी आदतन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन आपराधिक दर्ज मामले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS