MP CRIME : सना खान के शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त, परिजनाें ने आरोपी पति पर लगाये गंभीर आरोप

MP CRIME : सना खान के शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त, परिजनाें ने आरोपी पति पर लगाये गंभीर आरोप
X
MP CRIME : जबलपुर। भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले में उसके शव की शिनाख्त अभी तक पुलिस को नहीं हो पाए है। नदी में मिले एक शव के डीएनए की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मिला शव सना का या फिर किसी और का है।

MP CRIME : जबलपुर। भाजपा नेत्री सना खान (Sana Khan) की हत्या (Murder) के मामले (Case) में उसके शव (Body) की शिनाख्त अभी तक पुलिस (Police) को नहीं हो पाए है। नदी में मिले एक शव के डीएनए की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मिला शव सना का या फिर किसी और का है।

इस मामले में सना खान के परिजनों ने उसके पति अमित साहू पर हनी ट्रैप का आरोप लगाया है। सना खान की मां ने अमित साहू पर आरोप लगाया है कि वह सना खान को अलग-अलग लोगों के पास भेजता था और अब तक आरोपी ने करोड़ों रुपए सना से ऐठें हैं।

होगा डीएनए

बता दें कि आरोपी अमित साहू पुलिस की गिरफ्तारी के बाद यह बयान दिया है कि उसने सना खान की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था। उसके बाद से जबलपुर और महाराष्ट्र पुलिस सना खान के शव की तलाशी कर रही है। अभी तक पुलिस की टीमों को सना का शव नहीं मिल पाया है। इस बीच नदी से मिले एक शव की शिनाख्त करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।

आरोपी साहू ने अपने एक अन्य साथी राजेंद्र सिंह के साथ सना की हत्या करने की बात पहले ही कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी अमित साहू और दूसरा आरोपी राजेन्द्र पुलिस की हिरासत में हैं। सना खान की मौत की खबर के बाद उसके परिजनों ने अमित साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब तक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि आरोपी अमित साहू, सना को अलग-अलग प्रदेशों में बड़े-बड़े लोगों के पास भेजता था और लाखों रुपए सना से ऐंठता था।

Tags

Next Story