Mp Crime : आरोपियों के पास से बरामद हुआ अवैध हथियार का जखीरा, पूछताछ में जुटी पुलिस

Mp Crime : आरोपियों के पास से बरामद हुआ अवैध हथियार का जखीरा, पूछताछ में जुटी पुलिस
X
Mp Crime : खरगोन। अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ करने में जुटी है।

Mp Crime : खरगोन। अवैध रूप (Illegal) से हथियारों (Weapons) की तस्करी करने वाले आरोपियों (Accused) के खिलाफ पुलिस (Police) ने सख्ती से कार्रवाई (Action) की है। आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि खरगोन जिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिगनुर में कुछ आरोपियाें द्वारा अवैध रूप से हथियारों की तस्करी की जा रही है। एक्शन मोड़ पर आते हुए पुलिस ने इस मामले में छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 25 अवैध पिस्टल बरामद किये। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से की जा रही हथियारों की सप्लाई को लेकर पुलिस की टीम अभी कड़ी पूछताछ कर रही है।

5 लाख आंकी गई कीमत

जिला एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम यह तहकीकात कर रही है कि इस अपराध में और कितने लोग अब तक लिप्त रहे हैं। आरोपियों की पहुंच कहां तक है, आरोपी कहां से अवैध हथियार लाते हैं और कहां पर सप्लाई करते हैं। इसका पूरा विवरण पुलिस जुटा रही है।

बताया जा रहा है कि अवैध रूप से बरामद हुई 25 पिस्टल की कीमत लगभग 5 लाख रूपये आंकी गई है। संदेह यह भी कि इन आरोपियों को किसी शातिर किस्म के अपराधी द्वारा हथियारों को खरीदने और बेचने की ट्रेंनिग दी जा रही थी। गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। संभावना है कि आरोपी जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा कर सकेंगे।


Tags

Next Story