MP CRIME : नशीली चाय पिला कर चोरी, सालों पुरानी मंदिर की मूर्तियां गायब

MP CRIME : नशीली चाय पिला कर चोरी, सालों पुरानी मंदिर की मूर्तियां गायब
X
MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर तहसील में थाना गोंदन अंतर्गत ग्राम भिटारी में स्थित तकरीबन 400 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में एक अज्ञात चोर ने मंदिर के पुजारी और मंदिर में निर्माण कार्य कर रहे कारीगरों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मंदिर में रखी अष्टधातु की मूर्तिंयां चोरी कर ली।

MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर (Bhander) तहसील में थाना गोंदन (Godan Thana) अंतर्गत ग्राम भिटारी (Bhitari Village) में स्थित तकरीबन 400 वर्ष पुराने (Years Old) राम जानकी मंदिर (Ram Janki Mandir) में एक अज्ञात चोर ने मंदिर के पुजारी और मंदिर में निर्माण कार्य कर रहे कारीगरों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मंदिर में रखी अष्टधातु की मूर्तिंयां चोरी कर ली।

मंदिर में भगवान राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी तकरीबन 400 वर्ष पुरानी मूर्तियों को आरोपी ने चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हड़बड़ाहट में चोर भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के पीछे छोड़कर, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति को लेकर फरार हो गया है।

चोर की तलाश

सुबह जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो वहां मंदिर के पुजारी और कारीगरों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखकर ग्रामीण मंदिर के गर्भ ग्रह में पहुंचे। वहां पर अपने इष्ट देव की तीनों देवी देवताओं की मूर्ति न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने भांडेर सेवड़ा रोड़ पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोंदन थाना पुलिस ने बेहोश हुए पुजारी एवं कारीगरों को इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। मंदिर में चोरी की वारदात को लेकर भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव का कहना है कि अज्ञात चोर ने मंदिर के पुजारी एवं मंदिर में कार्य कर रहे कारीगरों को प्रसाद एवं चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया, और मंदिर में रखी मूर्तियों को चुरा कर ले गया। श्रीवास्तव ने कहा कि हमने मौके पर डॉग स्कॉट टीम एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जांच प्रारंभ कर दिए जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।


दतिया से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Tags

Next Story