MP CRIME : सना हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज

MP CRIME : सना हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज
X
MP CRIME : जबलपुर। बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मेंं उसके आरोपी पति अमित साहू उर्फ पप्पू का एक और साथी जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित साहू ने जिन लोगों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था पुलिस उन बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।

MP CRIME : जबलपुर। बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान (Sana Khan) हत्याकांड (Murder Case) मेंं उसके आरोपी पति अमित साहू (Amit Sahu) उर्फ पप्पू का एक और साथी जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अमित साहू ने जिन लोगों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था पुलिस उन बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।

जबलपुर पुलिस ने इस हत्याकांड से जुडे एक और आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है चौथे गिरफ्तार आरोपी का नाम पप्पू के कहने पर कमलेश पटेल ने हीं नष्ट किए थे। भाजपा नेत्री सना खान के 2 मोबाइल को आरोपी कमलेश पटेल ने मोबाइल नदी में फेंका था।

बढ़ रहा जांच का दायरा

आरोपी कमलेश ने सना का तीसरा मोबाईल मंदिर के पास छुपाने का कबूलनामा पुलिस जानकारी में किया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू और धर्मेंद्र यादव से पूछताछ के बाद हुई आरोपी कमलेश पटेल की गिरफ्तारी की गई है। अब आरोपी कमलेश पटेल के खुलासे से चौंकी नागपुर पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है।

आरोपी कमलेश पटेल ने पुलिस को बताया है कि सना खान के मोबाइल में 50 से ज्यादा लोगों से जुड़े वीडियो क्लिप्स थे। हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू ही है। उसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क फैलाया हुआ था। अमित साहू के हनी ट्रैप के जाल में सिवनी के एक प्रोफ़ेसर से 10 लाख रुपए ऐंठने का भी खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड से लगातार हो नए खुलासों के बाद पुलिस की जांच का दायरा और भी बढ़ रहा है। मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू पर राजनीति और कारोबार में फायदे के लिए सना का इस्तेमाल करने की जानकारी सामने आई है।

Tags

Next Story