Mp Cyber Cell : फर्जी कॉल कर बीएलओ के साथ हो रही धोखाधड़ी मामले मेंं सतर्क रहने के निर्देश, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए सुझाव

Mp Cyber Cell : भोपाल। साइबर (Cyber) अपराधियों (Criminals) द्वारा की जा रही फर्जी कॉल (Fake Calls) से आम लोगों (Peoples) के अलावा प्रशासनिक अधिकारी (Officers) भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे अपराधियों द्वारा लोगों को गुमराह करते हुए ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों को सर्तक रहने की समझाईश भी दी जा रही है।
मध्य प्रदेश में निर्वाचन का कार्य कर रहे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ जालसाजों द्वारा निर्वाचन नोडल अधिकारी बनकर ठगी किए जाने का मामला सामने आने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है। जिससे की किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के शक्स द्वारा की जा रही ऐसी योजनाओं को फेल किया जा सके।
जरूरी गाइड लाइन
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कौल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई भी एप डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिए जाते है। संबंधित मामले से जुडी सभी तरह की गाइडलाइन विभागीय अधिकारियों के साथ साझा की जा रही है। जिससे कि वह इस तहर के फ्राड को रोक सकें और इससे बचा जा सके।
जारी आदेश में यह निर्देश दिए गये हैं कि जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त बीएलओ को सूचित करें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार का कॉल प्राप्त होने पर सीधे अपने तहसील कार्यालय में ईआरओ, एईआरओ, विधानसभा के सुपरवाईजर से सपर्क करें। अवांछित कॉल एवं सोशल मीडिया के संबंध में सजग रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS