MP CYBER SELL : पुलिस ने गायब और चोरी के मोबाइल किये वापस, लोगों के चेहरे पर खिली मुस्कान

MP CYBER SELL : पुलिस ने गायब और चोरी के मोबाइल किये वापस, लोगों के चेहरे पर खिली मुस्कान
X
MP CYBER SELL : ग्वालियर। रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले साइबर पुलिस ने भी लोगों को उन्हें खुश होने का एक मौका दिया है। मोबाइल फोन चाेरी और गायब मोबाइल फोन की रिकवरी करते हुए ये मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिये गये हैं। जिससे रक्षाबंधन पर्व से पहले इन लोगाें के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।

MP CYBER SELL : ग्वालियर। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्यौहार (Festival) से पहले साइबर पुलिस (Cyber Police) ने भी लोगों को उन्हें खुश (Happy) होने का एक मौका (Chance) दिया है। मोबाइल फोन चाेरी और गायब मोबाइल फोन की रिकवरी करते हुए ये मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिये गये हैं। जिससे रक्षाबंधन पर्व से पहले इन लोगाें के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।

ग्वालियर साइबर पुलिस ने करीब 111 मोबाइल फोन बरामद करते हुए इनों फोनों के मालिकों को अब इन्हें सौंप दिये हैं। पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए फोन के मालिकों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए आभार भी व्यक्त किया है। इस दौरान लोगों ने इस पुलिस की ओर से रक्षा बंधन का तोहफा इसे बताया।

रख रखाव की जानकारी

मोबाइल फोन की चोरी और गायब होने की घटनायें आम हो गई हैं। जिससे कई बार फोन के गायब हो जाने के बाद लोग इनके मिलने की आश बहुत कम ही लगाते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई बार इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद लचर होता है। शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस किसी भी संदिग्ध के साथ कड़ाई से पूछताछ नहीं करती। जिससे लोगों का भरोसा कम हो गया है।

पुलिस को बरामद मोबाइल फोन की शिकायत पहले से दर्ज कराई गई थी। इन मोबाइल फोन के बरामद होने के बाद इन्हें इनके मालिकों को सौंप दिया गया है। इसके लिए पुलिस की टीम ने कार्यक्रम तैयार किये और मोबाइल धारकों को मोबाइल फोन के रख रखाव और सक्रियता से अपने सामान की सुरक्षा के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि इन फाेन को बरामद करने में कितनी मशक्तों का भी सामना करना पड़ा है।


Tags

Next Story