MP : चोरी के शक में दलितों की बंधक बनाकर पिटाई, एक पीड़ित लापता

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कजलास में गांव के दबंगों पर दलितों की पिटाई का आरोप है। बताया जा रहा है कि 4 दलितों की पानी के मोटर चोरी की शंका में बंधक बनाकर पिटाई की गई है। आरोप है कि गांव के इन दबंगों ने पहले दलित वर्ग के चार लोगों को बंधक बनाया और पूरी एक रात तक हैवानों की तरह मारपीट की। बाद में तीन लोगों को तो इन दबंगो ने छोड़ दिया लेकिन एक शख्स अब भी लापता है। नलखेड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कजलास के अनुसूचित जाति वर्ग के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में नलखेड़ा पुलिस ने चार आरोपियों पर धारा 342, 323, 294, 506, 34 तथा हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले गांव कजलास निवासी सूरज सिंह यादव के खेत से एक पानी की मोटर चोरी हो गई थी। इस मामले में गांव के दलितों पर गांव के एक व्यक्ति ने शंका जाहिर की, जिस पर सूरज सिंह ने सभी को अपने एक रिश्तेदार के घर पर बुलाकर मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया।
बाद में तीन पीड़ितों से मोटर के बदले 31-31 हजार रुपए की डिमांड कर छोड़ दिया और रूपये नहीं देने पर फिर से मारपीट करने की धमकी भी दी है। लेकिन इनमें से एक व्यक्ति अभी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS